दरभंगा से धर्मेंद्र पांडे
सड़क पुल से नदी में छलांग लगाते दिखे करीब दर्जन भर बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा !
यास चक्रवात में हुए भीषण वर्षा के कारण नदियों का जल स्तर तेज़ी से बढ़ने लगा है । लगातार नदी के जल स्तर बढ़ने से जहा लोगो को बाढ़ का खतरा महसूस होने लगा वही छोटे बच्चे नदी के पानी मे जानलेवा स्टंट कर मानो मौत को दावत दे रहे है । दरभंगा के मोहम्मदपुर स्टेशन के पास गोपालपुर गांव से आई तस्वीर कुछ ऐसा ही बयान कर रहा है । यहाँ कमला नदी के पानी मे करीब दर्जन भर बच्चे न सिर्फ मस्ती कर स्नान करते दिखाई दिए बल्कि सभी बच्चे सड़क पुल से नदी में छलांग लगा कर खतरनाक स्टंट भी कर रहे थे ऐसे में महज एक चूक उनकी जान पर भारी पर सकता है और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है लेकिन नदी के पानी मे खतरनाक तरीके से उधम चौकड़ी मचाते बच्चो को न तो कोई देखनेवाला न ही कोई रोकने वाला है ।इन बच्चो की उम्र भी बहुत कम है ऐसे में यदि संतुलन बिगड़ा तो हो सकता है बड़ा हादसा ,कई परिवार के घर का चिराग बुझ जाएगा ,समय रहते प्रशासन को रोक लगाने की आवश्यकता है। सड़क पूल ही नहीं बगल से गुजरने वाली रेल पूल पर भी बच्चे जानलेवा स्टंट करते देखे जा सकते है।
व्ही स्थानीय ग्रामीण सीताराम ने बताया की नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है लेकिन बच्चे न ही हमलोगो का बात मानते है न ही परिवार के लोग मना करते है ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।