शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट :
हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस नदारद, उस पर ट्रिपल लोडिंग !
शिवहर नगर थाना की पुलिस ने जुर्माना लगाने के बजाय, कटवाए बाल !
शिवहर : कानून का पालन नहीं करने वाले बिगड़ैल किस्म के लोगों को लगाम लगाने के लिए कभी-कभी पुलिस प्रशासन को भी अलग रुख अख्तियार करना पड़ता है। बिना हेलमेट के ट्रिपल लोडिंग के साथ फिल्मी स्टाइल में वाहन चलाने वाले मनचले युवकों के साथ शिवहर नगर थाना पुलिस को भी मजबूरन कानून से हटकर अनोखी सजा देनी पड़ी। शिवहर नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बिना हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रिपल लोडिंग के साथ फिल्मी स्टाइल में वाहन बाइक चला रहे तीन युवकों को पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूलने की बजाय उनके बाल कटवा दिए। कहा तो यह भी जा रहा है कि उनके अभिभावक भी बड़े-बड़े जुल्फी दार बाल कटवाने के लिए अक्सर दबाव बनाते थे लेकिन उन्हें अपने बुजुर्गों की परवाह कहां थी। शिवहर नगर पंचायत क्षेत्र के फतहपुर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आखिरकार यह तीनों एक साथ ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाते हुए पकड़े गए इनके पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस थी और ना ही हेलमेट। नगर थाना के एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया है कि बार-बार वाहन चालक को निर्देश दिया जाता है, कि हेलमेट लगाकर ही सफर करें। बिना हेलमेट के सफर कभी भी नही करें। इसी दौरान नगर थाना पुलिस के द्वारा फतहपुर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां उक्त तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद नगर थाना पुलिस ने नाई को बुलवाकर सर पर रखे लम्बे-लंबे बाल कटवा दिए और हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया कि आइंदा कानून का उल्लंघन नहीं करें । समाज मे सभ्य व्यक्ति की तरह ज़िन्दगी जिये। बिना हेलमेट व ट्रिपल लोडिंग में कभी भी सफर नही करें। एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया की जिस नाई के द्वारा बाल कटवाया गया है उस नाई को मेहनताना भी दिया गया। नगर थाना पुलिस ने आशा व्यक्त किया है कि इस अनोखी सजा के बाद अब आम लोगों खासकर बिगड़ैल युवकों पर इसका अच्छा असर दिखेगा।