रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय
भोजपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन खूनी खेल हम वापसी हो गई है ।ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले की है जहां पर कल देर रात रास्ते के विवाद में अपने ही परिवार के दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुआ ।इस मारपीट में 40 वर्षीय हीरामणि देवी गंभीर रूप से घायल हो गई ।वहीं दूसरे पक्ष के लोग ने भी घायल होने का मामला नगर थाना में दर्ज कराया है। घटना के बाद घायल हिरामुनी देवी को आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ।घायल पक्ष के लोगों ने अपने ही चाचा पर मारपीट का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ नगर थाना में एक मामला दर्ज करवाया है ।जहां पुलिस छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी कुछ भी कहने से इनकार किया है। जबकि दोनों पक्ष के लोग आरा के सदर अस्पताल में भी आपस में भिड़ गए। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने दोनों पक्ष को समझा कर शांत कराया।