29 वर्षों बाद पुलिस के मालखाने से आजाद हुए हनुमान जी, गाजे बाजे के साथ लाये गये वापस मंदिर!

SHARE:

रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय

29 वर्ष बाद भोजपुर जिले में पुलिस की कैद से भगवान आजाद हुए हैं जो सुनकर अपने अपनेआप मे अजीबोगरीब लगता है ।भोजपुर में संकट हरण हनुमान जी पर पिछले 29 सालों से छाए संकट के बादल अब छंट गए हैं।.पिछले 29 सालों से पुलिस की कैद में रहे भगवान हनुमान वापस अपने घर को लौट गए.और ये सब हुआ पूरे हर्षोउल्लास और गाजे बाजे के साथ.जी हां भोजपुर के बड़हरा प्रखंड स्थित कृष्णगढ़ थाने के मालखाने में पिछले 29 सालों से बंद भगवान हनुमान और रामानुज स्वामी की अष्टधातु से बनी मूर्तियों को आरा कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को रिहा कर दिया गया जिसके बाद स्थानीय लोग खुशी से झूम उठे.इस दौरान पूरे थाना परिसर में लोग मालखाने से निकले हनुमान जी और रामानुज स्वामी की मूर्तियों के दर्शन को उमड़ पड़े और फिर वहीं शुरू हो गया पूजन का सिलसिला.मौके पर पहुंचे लोगों ने ही भगवान को नही पूजा बल्कि थाने के सभी पुलिसवाले भी भगवान की पूजा-अर्चना में जुट गए.दरअसल बड़हरा के कृष्णगढ़ थाना के पूर्वी गुंडी में दक्षिण भारत के मंदिरों की शैली में बनाये गए रंगनाथ मंदिर से साल 1994 में चोरों द्वारा चोरी किये गए भगवान हनुमान और रामानुज स्वामी की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी के कुछ महीनों बाद बरामद होने के बाद से ही दोनों मूर्तियां कृष्णगढ़ थाने के मालखाने में रखी थी.चोरी के शिकार दोनों मूर्तियों को चोरी के बाद पुलिस ने आरा शहर के नगर थाना के सिंगही गांव के एक बागीचे में मौजूद कुएं से बरामद किया था.बरामदगी के बाद दोनों मूर्तियों का मूल्यांकन 42 लाख रुपये किया गया था.तब कोर्ट की ओर से मूर्ति की जमानत के लिए उतने रुपये का ही जमानतदार मांगा जा रहा था लेकिन जमानतदार ना मिलने की वजह से दोनों मूर्तियां 29 सालों से कृष्णगढ़ थाने के मालखाने में बंद थी.काफी प्रयास के बाद पुलिस द्वारा मूर्ति की सुरक्षा की गारंटी देने के बाद इसे रिलीज कराने की बात आई लेकिन इस पर प्रशासन तैयार नही हुआ जिसके बाद से ही ये दोनों मूर्तियां मालखाने में बंद थी.तकरीबन 11 महीने पहले महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को दोनों मूर्तियों के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने भोजपुर पुलिस से संपर्क साधा और फिर वो कृष्णगढ़ के पूर्वी गुंडी स्थित रंगनाथ मंदिर भी गए और पुजारी से मिल चोरी गए मूर्तियों के बारे में जानकारी लेते हुए कोर्ट में दोनों मूर्तियों के जमानत के पैसे देकर वापस दोनों मूर्तियों को रंगनाथ मंदिर में स्थापित करने का आवेदन दिया.आरा कोर्ट के एडीजे 3 ने दोनों मूर्तियों को रिलीज करने का सोमवार को ऑर्डर दिया जिसके बाद पुलिस ने दोनों मूर्तियों को रंगनाथ मंदिर के पुजारी के हवाले कर दिया.भगवान हनुमान और रामानुज स्वामी की मूर्तियों के वापस आने की ख़बर जैसे ही इलाके में पहुंची वैसे ही पूर्वी गुंडी पंचायत के साथ ही आसपास के इलाके के लोगों की भीड़ कृष्णगढ़ थाने में उमड़ पड़ी और फिर पूजा अर्चना करते हुए भगवान की दोनों मूर्तियों को गाजे-बाजे के साथ मंगलवार शाम वापस रंगनाथ मंदिर ले जाया गया.वर्षों के कैद के बाद भगवान की रिहाई होने की ख़बर से ही स्थानीय लोगों में काफी खुशी नजर आई. 
BYTE:- कृष्णा कुमार सिंह,मुखिया,पूर्वी गुंडी पंचायत ब्रजेश कुमार,थानाध्यक्ष,कृष्णगढ़ थाना

Join us on:

Leave a Comment