कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव मैं सदन में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आवाज बनने के लिए लड़ रहा हूं- डॉ पुनीत
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह राजद प्रधान कार्यालय भभुआ थाना के सामने प्रेस वार्ता किया। 28 मार्च 2023 मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल कैमूर प्रधान कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव मैं सदन में शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आवाज बनने के लिए लड़ रहा हूं। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बिल सदन में पारित कर उस पर विमर्श कराना और मनरेगा की तरह देश भर में स्नातक युवाओं के लिए राष्ट्रीय रोजगार लाना मेरी चुनावी प्राथमिकता है। महाविद्यालयों का सत्र समय से चले पठन-पाठन और अंक पत्रों का प्रकाशन समय से हो और सुनिश्चित सुनिश्चित अवधि में अंक पत्र का प्रकाशन हो। साथ ही शिक्षित युवकों व युवतियों का रोजगार का सृजन अवधि में हो और अगर नियुक्ति के तिथि और नियोजन में समय लगता है तो उनके कार्यकाल की अवधि में उस समय को जोड़ा जाए। इन सभी प्रमुख मुद्दों को लेकर मैं सदन में अपने पद की गरिमा को रखते हुए शाहाबाद और मगध क्षेत्र के गया स्नातक के सभी स्नातक बंधुओं का मुद्दा उठाने का काम करूंगा।
उन्होंने ने कहा कि अपने कार्यकाल में क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी महाविद्यालय के व्यवस्था को सुदृढ़ करूंगा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिले स्नातक युवाओं को रोजगार की गारंटी मिले। इसके लिए सदन में आवाज उठाने का कार्य करूंगा। इस दौरान भभुआ विधायक भरत बिंद, जिला अध्यक्ष अकलू राम, मिलन सिंह, सुरेश सिंह, पंकज कुमार मुन्ना सिंह, जनार्दन उपाध्याय, मुकेश पटेल, सलमान खान, अवनीश पांडे, शंकर कैमुरी, बनारसी यादव, सुभाष यादव, अरुण यादव, देवराज पाल, श्याम बरन राम, केडी सिंह के, जगनारायण यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।