पंकज कुमार जहानाबाद।
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु ब्रिफिंग का आयोजन किया गया।
रामनवमी त्योहार के अवसर पर निकाले जाने वाले धार्मिक जुलूस के लिए जिले के 73 प्रमुख स्थलों पर गश्ती दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो जुलूस के शुरुआत से समापन होने तक जुलूस के साथ साथ रहेंगे एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु अग्रेतर कार्रवाई करेंगे। निर्देश दिया गया कि निर्धारित रूट से पृथक नहीं होना है तथा लाउडस्पीकर वर्जित रहेगा साथ ही किसी भी प्रकार के हथियार/शस्त्र का प्रदर्शन पूर्णतः वर्जित रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जुलूस के आगे, बीच में एवं पीछे भी पुलिस बल साथ साथ अनुश्रवण करते हुए विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल जुलूस में तथा शोभायात्रा के समय उपस्थित भीड़, श्रद्धालु एवं जनमानस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाएगा तथा असामाजिक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा ।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंड/ अंचल के जुलूस के शुरुआत से समापन होने तक स्वयं उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे। इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष/ ओ०पी० अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों का स्वयं निरीक्षण कर शांति समिति का गठन करेंगे तथा धारा 107 /116 (3)/133 दं.प्र.सं के अंतर्गत आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगे। साथ ही अपने प्रखंडों के सभी जनसेवक, पंचायत सेवक, चौकीदार एवं दफादार की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें सख्त निर्देश दे कि वहां किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसकी सूचना अविलम्ब प्रखंड अथवा थाना तक पहुचाएंगे।
सभी प्रमुख स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर एक शांति समिति का गठन निश्चित रूप से कर लेंगे एवं स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से निपटायेंगें, किंतु उनके क्षेत्र में यदि कहीं तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी सूचना अविलम्ब उच्चाधिकारियों को देंगें। निर्देश दिया है कि प्रत्येक एक-एक घंटे पर खैरियत प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।
चूंकि सरकार द्वारा पूर्व मद्य निषेध लागू कर दिया गया है। अतः शराब का किसी भी प्रकार के सेवन वर्जित है। उत्पाद अधीक्षक, जहानाबाद एवं सभी थानाध्यक्ष/ओ०पी अध्यक्ष, जहानाबाद अपने क्षेत्रांतर्गत इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष/ओ०पी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारण के लिए सम्पूर्ण प्रभार मे रहेंगे तथा आवश्यकता अनुसार दं०प्र०सं० की धारा 144 का भी प्रयोग करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है।
रामनवमी पर्व के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके वरीय पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी को नामित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06114 – 223013 हैं, जिसपर आप आवश्यक सूचना दे सकते है। रामनवमी त्योहार के अवसर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कही-कही आगजनी की घटना की जा सकती है, जिसके मद्देनजर जिला अग्निशामक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि एक वाहन जिला नियंत्रण कक्ष के पास तथा एक वाहन तैयार स्थिति में अपने कार्यालय में रखेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लिया जाएगा। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जहानाबाद को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 30 मार्च 2023 के पूर्वाहन से दिनांक 31 मार्च 2023 तक एक अच्छी हालत का एंबुलेंस सक्षम चिकित्सा दल के साथ आवश्यक जीवन रक्षक औषधि सहित जिला नियंत्रण कक्ष हेतु पालीवार प्रतिनियुक्त करेंगे। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24*7 डॉक्टर आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।
उप विकास आयुक्त,जहानाबाद एवं अपर पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी, जहानाबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जहानाबाद रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। अंत में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपना कर्तव्य पूरी तन्मयता और निष्ठा से करने का निदेश देते हुए जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक द्वारा जिलावासियों को रामनवमी त्योहार की शुभकामनाएं दी।