बेगूसराय सहित 26 हवाई अड्डा उड़ान योजना में शामिल,अगर कम्पनी तैयार हुई तो उलाव हवाई अड्डा से उड़ेंगे विमान!

SHARE:

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगुसराय राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पाँचवी बार तरांकित प्रश्न के माध्यम से एयरपोर्ट का मुद्दा सदन में उठाया जबाब देते हुए केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा उड़ान योजना में बेगूसराय सहित 26 शहर को जोड़ा गया है अगर एयरलाइन कम्पनी यहां से उड़ान भरने की योजना बनाती है तो केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर हर संभव मदद करेगी बेगूसराय का हवाई पट्टी का स्वामित्व बिहार सरकार के पास है यह उड़ान योजना के अपरिचालित लिस्ट में सुचिबद्ध है कोई भी एयरलाइन कम्पनी दूसरे हवाई अड्डे से इसे जोड़ने को अभी बोली प्रस्तुत नही किया है अगर कम्पनी आगे आती हो तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार विचार करेगी
मालूम हो की राज्यसभा सांसद लागातार एयरपोर्ट का मुद्दा सदन में उठा रहे हैं उन्होंने नगर विमानन मंत्री से मिलकर भी प्रस्ताव रखा है उन्होंने कहा बेगूसराय एक औद्योगिक जिला है यह चिकित्सा, शिक्षा और व्यवसाय का भी बहुत बड़ा केंद्र है इसलिए यहाँ हवाई अड्डा चालू होना अति आवश्यक है

Join us on:

Leave a Comment