उगते भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ चैती छठ महापर्व सम्पन्न!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

चैती छठ के अवसर पर बूढ़ी गंडक नदी के लकड़धाही घाट पर उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ समर्पित किया। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों ने बड़े ही श्रद्धा से भगवान भास्कर को अपने घर में बने नए-नए पकवानों से और फल से और दिया और हाथ जोड़कर अपने परिवार की सलामती की प्रार्थना की लकड़ी ढाई घाट से कलवार महिला मंच के तत्वाधान में दर्जनों महिलाओं ने सज धज कर सूर्य की उपासना की तथा छठ व्रतियों के बीच में मैं विभिन्न कार्यों के निष्पादन भी किया सभी छात्रवृत्ति और सदस्य छठ पूजा के गीत गा रहे थे जिससे पूरा वातावरण भक्ति भाव से परिपूर्ण देख रहा था इस अवसर पर कलवार महीना मंच के महामंत्री जूली चौधरी, व्याहुत महिला मंच की कोषाध्यक्ष रेनू चौधरी, सुशिला देवी, रागिनी चौधरी, नमिता चौधरी, मोनी चौधरी, उज्ज्वल चौधरी, पीयूष चौधरी, गुरिया चौधरी, मीनाक्षी चौधरी, दीपक व्याहुत, राज कुमार चौधरी, द्वारिका नाथ चौधरी, अंशु चौधरी,अमित चौधरी ,रंजीत चौधरी।

Join us on:

Leave a Comment