सोशल मीडिया पर 4756 गैंग चलाने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गोपाल महतो हथियार के साथ गिरफ्तार

SHARE:

प्रशांत कुमार की रिपोर्ट :-

बेगूसराय में 4756 नाम से गैंग चलाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना गोपाल महतो को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बेगूसराय जिले में सोशल मीडिया पर 4756 के नाम से एक गैंग चलाया जा रहा था इस गैंग के मुख्य सरगना गोपाल महतो द्वारा नए नए लड़कों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ा जाता था और जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए फायरिंग, रंगदारी की मांग, लूट जैसे अपराधिक मामलों को अंजाम दिया जाता था। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरोह के सरगना गोपाल महतो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी इसकी गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसने लगातार छापेमारी कर गोपाल महतो को नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह के दो अन्य सदस्य देवराज और एक अन्य को हथियार के साथ कुछ माह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 4756 नाम से सोशल मीडिया पर नाम से पेज बना कर नए लड़कों को अपराध की दुनिया में लाया जाता था और उससे कई तरह के आपराधिक कार्य कराए जाते थे इसकी गिरफ्तारी से इस पर लगाम लगेगी
बाइट: योगेंद्र कुमार एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment