रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार
बूंद बूंद पीने के पानी को तरसते लोग , हजारों लीटर पीने का पानी हर रोज हो रहा है बर्बाद , इस लापरवाही से आस पास के लोगों को पीने की पानी का अभाव झेलना पड़ रहा है , या तो महँगी बोतल वाली पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है या फिर गंदा पानी इस नाले का इस फूटे हुए पाइप से फिर नाले का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुँच रहा है यह स्थिति बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर नगर निगम क्षेत्र की इम्लीचट्टी चौक की है , यह शहर का मुख्य मार्ग भी है नगर निगम के साहब से लेकर बाबुओं तक का आना जाना होता है पर किसी की नजर नही जाती है ऐसी घोर लापरवाही पर , यहाँ पर यह कहना ज्यादा सटीक और फिट बैठता है कि अंधा नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा
बाइट पप्पू सिंह स्थानीय