रिपोर्ट – अमित कुमार
राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने आज राहुल गांधी मामले को लेकर कहा कि लोकतंत्र खतरे मे है यह सच्चाई है इसे बचाने की जिम्मेवारी. आपको हमको लोकतंत्र की जो चार स्तम्भ है सबकी आवस्यकता है, हमलोग नहीं जागेंगे तो आजादी के लिए देश को फिर एकबार लड़ाई लड़ना पड़ेगा, इसी लिए समय रहते सभी विपक्षी दल एक मंच पे आये, ओर उन्होंने बिहार के मुखयमंत्री नितीश कुमार से आग्रह किया की आप इसका नेतृत्व कीजिये, वहीँ उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा की सांसद की सदस्य्ता से रिजाइन करके देश मे लोकतंत्र रहे इसके लिए आप सड़क पे उतरिये जनता आपके साथ हैँ, देश मे कईबार ऐसा माहौल आया है जब सांसद रिजाईन कर के लोकतंत्र बचाने के. लिए जमहूरियत को बचाने के लिए एकसाथ आने का काम किया है.