रिपोर्ट – अमित कुमार!
अहंकार मे होकर कोर्ट को भी उन्होंने अपमान किया और अब दिल्ली में सत्याग्रह करने का औचित्य क्या है ?
ब्रेकिंग पटना: . .ब्रेकिंग : राहुल गांधी प्रकरण पर कोंग्रेस द्वारा देश भर में सत्याग्रह आंदोलन चलाएं जानें पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है ।उन्होंने कहा है कि नाखून कटा कर शहीद होना कोई सीखें तो यह कोंग्रेस से सीखे वे यही नहीं रुके आगे राहुल गांधी पर हमलवार होते हुए बोलें कि अपने को अहंकार मे होकर कोर्ट को भी उन्होंने अपमान किया और अब दिल्ली में सत्याग्रह करने का औचित्य क्या है ? उन्होंने आगे राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे मामले में वे अकेले नेता नहीं है जिस कर यह कारवाही हुई है बल्कि पूर्व में भी 32 शख्सियत पर भी सांसद सदस्यता छीनी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को दो बार न्यायालय ने माफी मांगने का मौका दिया था उसके बाद भी वे अड़ियल बनें रहें और माफी नहीं मांगी । . … वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह से राहुल मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चुप्पी होने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कुटिल मुस्कान से अपना ज़बाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो इस प्रकरण पर चुप नहीं खुश होंगे कि अब तो उनका रास्ता साफ हो गया ।उन्होंने इसपर जम कर चुटकी भी लिया ।आइए सुनते है उनकी ही जुबानी की केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से रूबरू होकर क्या कुछ कहा हैं।