प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंड परांडे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद मिलिंड परांडे ने मीडिया कर्मी के साथ प्रेसवार्ता का आयोजन किया जहां बिहार सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। मिलन पांडे ने कहा कि दरभंगा में हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने पर अल्पसंख्यक समुदाय के आपत्ति पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है जो गलत है। बिहार सरकार प्राथमिकी को वापस ले नहीं तो विश्व हिंदू परिषद कोर्ट तक इस मामले की लड़ाई लड़ेगी। बिहार के सीमांचल में धर्मांतरण हो रहा है लेकिन बिहार सरकार उस पर रोक नहीं लगा रही है। गौ तस्करी का खेल हो रहा है लेकिन बिहार सरकार उस पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल है और सिर्फ तुष्टीकरण और अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति करने में व्यस्त है। मिलिंद परांडे ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र था है और रहेगा। बिहार में मंत्री के द्वारा रामचरितमानस पर लगातार सवाल उठाने पर कहा कि यह सवाल मूर्खतापूर्ण है राम चरित्र मानस में किसी एक चौपाई को लेकर जो रामायण के किसी पात्र के द्वारा नहीं कहा गया है उस पर आपत्ति करना और उसकी व्याख्या करना गलत है। रामचरितमानस पर जो सवाल उठाएगा उसका नाश हो जाएगा।
बाईट- मिलिंद परांडे अंतरराष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद