भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।विश्वविद्यालय आंबेडकर विचार विभाग एवं समाज कल्याण विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन अंबेडकर विचार विभाग परिसर में किया गया, यह कार्यक्रम 24 मार्च और 25 मार्च को आयोजित की गई है, कार्यक्रम में सेमिनार का विषय है आधुनिक भारत और डॉ अंबेडकर, आज उद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया वही कल 25 मार्च को तकनीकी सत्र के आयोजन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा, कार्यक्रम में प्रधान संरक्षक के रूप में कुलपति प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल संरक्षक प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ रमेश कुमार स्वागत अध्यक्ष और संयोजक के रूप में अंबेडकर विचार विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार रजक, वही आयोजक सचिव विभाग के ही असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर कमल किशोर मंडल डॉक्टर ज्योति कुमार, विलक्षण रविदास के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।