बज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में चार झुलसे एक बुरी तरह घायल!

SHARE:

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

बिंद थाना इलाके के बरहोग गांव में बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में चार लोग आ गए। इस वज्रपात में कुल 4 लोग से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमें से एक को बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि चार ग्रामीण जमसारी पंचायत के बरहोग गांव के दालान में बैठे हुए थे। इसी दौरान जोर से बारिश होने लगी जिसके कारण सभी दालान में ही ठहर गए। इस बारिश के दौरान ही दलान के ऊपर वज्रपात हुआ जिसमें 3 लोग बुरी तरह झुलस गए जबकि एक को मामूली झुलसने की बात सामने आ रही है वहीं घटना के बाद सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए बिहारशरीफ रेफर कर दिया है।

Join us on:

Leave a Comment