रिपोर्ट जफीरुल हक बेतिया बिहार

बेतिया: ख्रीस्त राजा (के आर) सीनियर सेकंडरी स्कूल के 1999 बैच के छात्रों के सहयोग से बुधवार को भोजन (अंडा करी व रोटी) के साथ औषधीय गिलोय व तुलसी काढ़ा का वितरण जीएमसीएच के वार्डों व कोविड-19 आइशोलेशन वार्ड के नर्सिंग स्टाफ व गार्ड सहित सड़कों पर रहने वाले अन्य जरूरतमंदों को किया गया।
इसी दौरान संगठन के अधिकारियों द्वारा जीएमसीएच के तीसरी मंजिल पर भर्ती महिला मरीज श्वेता कुमारी के लिए बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल एक यूनिट ब्लड की भी व्यवस्था कराई गई।
आपको बता दें कि, प्रतिदिन के सेवा भाव से अभिभूत कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के द्वारा औषधीय काढ़ा का पहले से ही इंतजार करते पाया गया जिसे हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों ने लोगों का संगठन के प्रति सानिध्य और आस्था माना है।
इस वितरण कार्यक्रम में प्रांत मंत्री वीरबहादुर सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जिला महामंत्री आशुतोष कुमार बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष आशिष गुप्ता, जिला मंत्री दीपक कुमार, दीपक गोयल, आदित्य बच्चन, जिला परावर्तन प्रमुख रंजीत कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक मिश्रा उर्फ डब्लू, युवा वाहिनी सह संयोजक अजय कुमार, नगर अध्यक्ष मुकेश यादव, नगर मंत्री मोहित कुमार एवं नगर मीडिया प्रभारी कुणाल कुमार द्वारा अपना साहसिक योगदान दिया गया।