ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, एक की मौत एक घायल!

SHARE:

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

नालंदा जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। इस जिले में सड़क हादसे में आधे दर्जन की मौत हो चुकी है जबकि एक दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। ताजा मामला बिन्द थाना क्षेत्र के छतर विगहा के पास की है जहां कुशोखर शेखुपुर से बैरीगंज बारात जाने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे 20 वर्षीय नरेंद्र कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका सहयोगी रंजीत बिन्द बुरी तरह से जख्मी हो गया। दोनों चचेरे भाई हैं जो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बारात में शिरकत करने जा रहे थे। टक्कर इतना भयानक था कि एक युवक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे फ़स गया। जिसे क्रेन के सहारे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। वही विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र बिंद ने मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को जप्त कर लिया है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें