Search
Close this search box.

नव नालंदा महाविहार नालंदा  में  विदेशी छात्र की मौत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राउंड जीरो से ऋषिकेश की रिपोर्ट!

एसपी के निर्देश पर पोस्टमार्टम के बाद शव को रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंपा !

थाईलैंड के छात्र का शव एसपी के आदेश पर शुक्रवार कोरॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंपा दिया गया | दरअसल नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र विभाग में  पीएचडी कर रहे थाईलैंड के 71 वर्षीय  छात्र फ्रा  चमनन फॉल मौंग  की मृत्यु पिछले 20 मई को नव नालंदा महाविहार स्थित शांत रक्षित छात्रावास में हो गई थी | उसके बाद नव नालंदा महाविहार के रजिस्टर  द्वारा इसकी सूचना नालंदा थाने को दी गई सूचना मिलने के बाद नालंदा के थानेदार शशिरंजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया | जहां कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद एसपी के निर्देश पर थानेदार शशी रंजन की मौजूदगी में शव को  थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंप दिया गया | नव नालंदा महाविहार शांत रक्षित छात्रावास अधीक्षक एवं परीक्षा नियंत्रक  डॉ विश्वजीत ने बताया कि यह पिछले 3 वर्षों से नव नालंदा महाविहार में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे वे शांतिप्रिय और धर्म के प्रति समर्पित बौद्ध भिक्षु थे  इनके निधन पर महापरिवार शोकाकुल है | इनका अंतिम संस्कार राजगीर के जरा देवी मंदिर के समीप शमशान में बौद्ध रिति के अनुसार आज शाम जाएगी | आज इनके निधन पर नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में शोक सभा का आयोजन कर इनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान् से कामना की गयी | 

Leave a Comment

और पढ़ें