ऑटो ड्राइवर की लापरवाही ने बुझा दिया घर का चिराग!

SHARE:

मोहम्मद मोती

मामला खैरा थाना क्षेत्र के कुड़वाटांड़ का!

जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के पंचपहाड़ी के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से एक युवक की मौत हो गई मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कुड़वाटांड़ निवासी 27 वर्षीय मुकेश रविदास की हॉस्पिटल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने भाई तथा चाचा के साथ केरला से मजदूरी का झाझा स्टेशन ट्रेन से उतरे थे ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने अपने गांव के परिचित टेंपू चालक प्रदीप रविदास को फोन कर स्टेशन पर बुलाया तथा सभी लोग उस पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे इस दौरान टेंपो चालक नशे में था तथा तेज गति से टेंपो चला रहा था तभी खैरा थाना क्षेत्र के पंच पहाड़ी के टर्निंग के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई जिससे ऑटो ड्राइवर के बगल में बैठा 27 वर्षीय मुकेश रविदास बुरी तरह से जख्मी हो गया आनन-फानन में उसे खैरा पीएचसी लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया
सर पर गंभीर चोट लगने तथा खून ज्यादा बह जाने के कारण रास्ते में ही 27 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गई
वहीं परिजनों ने टेंपो चालक पर लापरवाही के मामले को लेकर खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर टेंपो चालक प्रदीप रविदास पिता जगदीश रविदास के विरुद्ध आवेदन दिया है

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें