जिला प्रशासन ने कोविड-19 बिलिंग ऐप किया लांच !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राउंड जीरो से धर्मेंद्र पांडे दरभंगा!

कही भी बैठ कर भर्ती मरीज का जान सकेंगे हाल!

शहर से दूर गांव में बैठे परिवार घर बैठे इस एप के माध्यम से ले रहे है जानकारी , डीएम के इस पहल को लेकर परिजन ने दिया धन्यवाद!

कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों की हर अपडेड कही से भी बैठे देख सकते है अब परिजन , एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है APP. कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है जब परिवार के सदस्य कोविड संक्रमण के चपेट में आते है तो परिजन अस्पताल में भर्ती कर मरीज को छोड़ कर बाहर इस इंतजार में रहते है की अंदर उनका इलाज कैसे चल रहा है। कौन सी दवा दी जा रही है या उनके मरीज किस स्थिति में है। हर पल परिजन परेशान होते रहते है कि किसी तरह उन्हें ये पता चले की आखिर उनके मरीज का क्या हाल है। ऐसे में दरभंगा जिला प्रशासन ने एक बेहतर पहल की शुरुआत की है।

दरभंगा जिला के डीएम डॉ. त्याग राजन ने Covid Bulletin App के नाम से एक एप की शुरुआत जिला में किया है। इस एप को पूर्व सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी के नेतृत्व में विकसित किया गया है तथा वर्तमान सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया एवं आईटी सेल दरभंगा द्वारा इसे प्ले स्टोर पर भी डाला गया । Covid Bulletin App को एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।इस एप्प में डीएमसीएच में भर्ती होने के दौरान मरीज के जिस मोबाइल नंबर का पंजीकरण कराया गया है। उस मोबाइल नंबर को डालने पर एप खुल जाता है और (कोविड-19) कोरोना के मरीज का भर्ती होने के समय से लेकर अभी तक के स्वास्थ्य स्थिति की दैनिक जानकारी मिल जाती है।

वही एप लॉन्च करने के बाद जिला के डीएम डॉ. त्याग राजन ने बताया कि डीएमसीएच में इलाजरत (कोविड-19) कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए कोविड बुलेटिन एप बनाया गया है। इस Covid Bulletin App की शुरुआत हो जाने से अब डीएमसीएच में भर्ती मरीज के परिजन कहीं से भी अपने मरीज का हाल समय – समय पर जान सकते हैं। जिससे ये फायदा होगा की कोविड अस्पताल के बाहर भीड़ कम लगेगा और परिजन को भी जो संक्रमण का खतरा बना रहता है अस्पताल के बाहर खड़े रहने से उनको भी निजात मिलेगी।

इधर दरभंगा शहर से दूर केवटी प्रखंड में एक परिवार के सदस्य कोरोना पॉजेटीभ हो गये जिसके बाद उनको दरभंगा के DMCH में भर्ती करवाया गया। उनका इलाज DMCH के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परिवार अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे है पूरा परिवार अपने सदस्य की सेहत की जानकारी इसी ऐप के माध्यम से घर बैठे ले रहे है और दरभंगा के डीएम के इस पहल को लेकर धन्यवाद देते दिख रहे है।

Leave a Comment

और पढ़ें