वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी सिंह का निधन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रागिनी शर्मा !

मोकामा के मराँची निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी सिंह का निधन हो गया, वे 65 वर्ष के थे।
परिजनों के अनुसार दोपहर उनकी तबियत बिगड़ी और वे पैदल ही गाँव के एक निजी अस्पताल चले गये, और वापस आकर गृह कार्य मे व्यस्त हो गये, अचानक उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और जबतक लोग अस्पताल ले जाते उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया।
मराँची को मोकामा का मॉस्को कहा जाता है ऐसी कठिन परिस्थिति के बाबजूद उन्होंने ना सिर्फ भाजपा का झंडा बुलंद किये रखा बल्कि दर्जनों युवाओं को पार्टी से जोड़ा भी।
भाजपा नेता, संजय कुमार और शशि शंकर शर्मा उर्फ “गुड्डी” ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वे हँसते हँसाते रहते थे उसी तरह दुनिया को अलविदा भी कह गये। भवानी दा हमारे दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे।
शशि शंकर शर्मा ने बताया कि वे हम सब के भवानी दा थे, अत्यंत मिलनसार और हँसमुख स्वभाव के व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनके निधन से मोकामा भाजपा को अपूर्णीय क्षति हुई है।
उनके निधन पर नीलेश कुमार पवन,शैलेन्द्र प्रसाद, नीलेश कुमार माघो, मनोज मोलदियार, रौशन भारद्वाज, अविनाश कुमार चंदन, आशुतोष कुमार समेत सभी प्रमुख भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

प्रयुक्त तस्वीर 25 दिसम्बर 2020 की है जब भवानी सिंह स्व.अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे!

Leave a Comment

और पढ़ें