राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार ही होगी पूजा!

SHARE:

ऋषिकेश कुमार

शहर के विभिन्न स्थानों में रामनवमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान शहर के अम्बेर चौक हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा कराई जाएगी। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि पूजा के दिन सतर्क होकर शारीरिक दूरी के साथ पूजा अर्चना करें। भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न ना करें। आप खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। संक्रमण की वजह से इस बार धनेश्वर घाट मंदिर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही भीड़ ना जुटे इसलिए पूर्व से आयोजित होने वाले रामनवमी के कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शहर के कई हनुमान मंदिर में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बंद कर दिया गया है। सादे तरीके से इन स्थानों में मंदिर में पूजा को लेकर तैयारी की जा रही है। तो दूसरी ओर से रामनवमी को लेकर बाजार तो सज गया है लेकिन खरीदारों की संख्या नाकाफी होने की वजह से दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी की झलक साफ देखी जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें