अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश!

SHARE:

विशेष संवाददाता रागिनी शर्मा:

बांका। जिले में कोरोना का दूसरा स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है। अब तक 180 से अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए डीएम के द्वारा गठित टीम लगातार सड़कों पर उतरकर मॉनिटरिंग कर रही है। इसी कड़ी में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं इसकी जांच करने के लिए शहर के विभिन्न होटलों के साथ-साथ बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया। लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार माइकिंग कराने का निर्देश बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।

कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए किया गया निरीक्षण
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बांका जिले में कोरोना का सेकंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है। कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए डीएम के निर्देश पर टीम गठित की गई है। टीम यही चाह रही है कि कोरोना के बढ़ते रफ्तार को रोका जाए और रोकने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है।लोग पहले भी जागरूक थे और अब भी हैं, लेकिन कुछ कमी आ गई है। पुनः प्रयास में है कि लोग जागरूक हो जाएं और जो बचाव के जो उपाय हैं उसका अनुपालन करे। पुराना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं इसकी रियलिटी चेक के लिए शहरी क्षेत्र के विभिन्न होटलों के साथ-साथ माइक्रो कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया। जहां लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर पहने
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बगैर मास्क पानी सड़क पर घूम रहे लोगों से इसलिए फाइन वसूला जा रहा है कि वह याद रखें कि कोरोना अभी गया नहीं है, इसलिए मास्क पहनकर ही रहना है। सरकार की कतई मनसा नहीं है कि लोगों को दंडित करें। जिला प्रशासन हालात पर नजर गड़ाए हुए हैं और इससे निपटने के लिए अपनी तैयारी को और पुख्ता करने में जुटी हुई है। एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने और सैनिटाइजर का उपयोग करें। साथ ही हाथ की सफाई करते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें