गया से अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट :

आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल कर्मी की भी कर दी पिटाई !
परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप !
गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीबी रोड स्थित निजी क्लीनिक बीडी हॉस्पिटल में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हॉस्पिटल के कर्मियों की आक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई भी कर दी। दरअसल में 11 अप्रैल रविवार को एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद प्रसूता की स्थिति भी बिगड़ने लगी। ऐसी स्थिति में जब परिजनों ने डॉक्टर और कर्मचारियों से इसकी शिकायत कि तो निजी क्लीनिक संचालक पीड़ित परिजनों पर बरस पड़े। इस घटना के बाद आक्रोशित पीड़ित परिजनों ने जमकर हॉस्पिटल कर्मचारियों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद हॉस्पिटल के सभी स्टाफ और डॉक्टर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले पर संज्ञान लेते हुए गया पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।