पंकज ठाकुर की रिपोर्ट!

बांका। जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुरा गांव में भीषण आगजनी की घटना में तीन बच्चे की मौत हो गई है। मृत बच्ची की पहचान बुद्धू दास की 6 वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी एवं पांच वर्षीय साली सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है। वही बुद्धू दास का डेढ़ वर्षीय पुत्र ओम दास झुलस गया है। जिसकी मौत अस्पताल में हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घर में आग लगने के वक्त सिर्फ एक बूढ़ी औरत मौजूद थी।
आग में झुलस कर तीन बच्चे की हो गई मौत
जानकारी के अनुसार बुद्धू दास के घर में 8 बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक घर में आग लग गई। आग लगते देख 5 बच्चे तो घर से निकल कर भाग गए। फुस का घर रहने की वजह से मलवा नीचे गिरने लगा, उसी में दो लड़की और एक लड़का दबकर रह गया। आग की लपटें देख स्थानीय लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि ग्रामीणों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि घर में तीन बच्चे फंस गए हैं। ग्रामीण घर में रखा सामान निकालने में व्यस्त रहे। समान निकालने के दौरान ग्रामीण की नजर बच्चे पर पड़ी, तब तक देर हो चुकी थी। जिसमें 2 बच्ची चांदनी और सोनाक्षी की मौत हो चुकी थी। जबकि डेढ़ वर्षीय ओम को गंभीर स्थिति में हम बाहर निकाला गया और उसे नजदीकी सनहौला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई। मौके पर धनकुंड पुलिस भी पहुंची।
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद कराया जाएगा मुहैया
स्थानीय मुखिया मजहर इमाम ने बताया कि आग कैसे लगी कारणों का पता तो नहीं चल सका है। लेकिन इसकी चपेट में आकर दो बच्चे की जान चली गई है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आपदा के तहत मुआवजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से बात भी की जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को भी मदद मुहैया कराया जाएगा। धनकुंड थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। फिलहाल दोनों शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।