Search
Close this search box.

नगर परिषद और नगर पंचायतों के योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद। :-

जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में नगर परिषद, नगर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कर जहानाबाद जिले के शहरी विकास हेतु कई महत्वपूर्ण निदेश दिये गये।
जिला पदाधिकारी द्वारा नगर निकायों में संचालित हर-घर नल का जल निश्चय योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन/ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,, मौनसून अवधी में जल निकासी, नालों की साफ-सफाई,वेंडिंग जोन इत्यादि की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा हर घर नल का जल की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि पिछले 4 से 5 सालों में जितने भी नए मकान बने हैं, उनका सर्वेक्षण कराते हुए हर घर नल का जल सुविधा के अंतर्गत आच्छादित करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिया कि जितने भी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र हर घर नल का जल से वंचित हैं उन्हें प्राथमिकता पर रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र इस योजना के अंतर्गत आच्छादित करना सुनिश्चित करें। जिन लोगों द्वारा टुल्लू पंप लगाकर अवैध या अनाधिकृत रूप से कनेक्शन लिया जा रहा है, उनको नोटिस देते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों से सैंपल लेकर नियमित रूप से पानी की गुणवत्ता का जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।
कचरा फैलाने, खुले में शौच, थूकना, इत्यादि पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अनाधिकृत या अनावश्यक रूप से सरकारी परिसंपत्तियों पर लगाए जाने वाले पोस्टर, बैनर आदि के आलोक मे सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद द्वारा बताया गया कि जहानाबाद नगर क्षेत्र के कचरा प्रबंधन हेतु बभना में 01 एकड़ 82 डिसमिल का लैंडफिल साइट को चिन्हित करते हुए डंपिंग का कार्य प्रतिदिन कराया जा रहा है एवं आम जनता के सहूलियत हेतु बभना लैंडफिल साइट का बाउंड्री का कार्य कराया जा रहा है।*जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पटना-गया मुख्य मार्ग पर कचरा प्रबंधन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे एवं नालों की उड़ाही तथा प्रबंधन विशेषकर जलजमाव वाले क्षेत्र यथा वार्ड नंबर 3, 4 5 एवं 6 इत्यादि का निरीक्षण करते हुए कार्य करना सुनिश्चित कराएंगे। उनके द्वारा बराबर पर्यटन स्थल के विशेष साफ-सफाई प्रबंधन हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु ससमय जीवन प्रमाणीकरण कराने एवं पात्र लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड कार्यालयों में सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु रात्रि प्रहरी की व्यवस्था करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को शवदाह गृह निर्माण, संगम घाट का रिवरफ्रंट डीपीआर तैयार करने, मुख्य नगर परिषद क्षेत्र में दीवार लेखन तथा शहर के सौंदर्यीकरण हेतु वृक्षारोपण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने वेंडिग जोन एवं पार्किंग जोन के लिए नगर परिषद क्षेत्र में स्थल चिन्हित करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में लाभुकों को ससमय भुगतान करने का निदेश दिया गया।
शहर की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था तथा नालों की उड़ाही, होलडिंग टैक्स, शाॅप रेंट, फौगिंग कराना, खुले में कचरा जलाने पर रोक इत्यादि को नगर के विकास के लिए प्राथमिकता पर रखते हुए सक्रिय रूप से सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा को नगर परिषद कार्यालय के प्रबंधन एवं कार्यो का अनुश्रवण एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों/ योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत काको एवं घोषी के विकास हेतु समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया।
जिला पदाधिकारी ने शहरी पार्क,रैन बसेरा एवं शौचालयों को सुव्यवस्थित कराते हुए ठीक तरीके से संचालित कराने का निदेश दिया।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा श्री अमनप्रीत सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कुमार ऋत्विक एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मखदुमपुर श्री जयेश कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें