धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :
योग गुरु दीपक के हत्यारे कुख्यात अपराधी चिंटू सिंह के घर में आज दरभंगा पुलिस ने आखिरकार कुर्की जप्ती की कार्यवाही शुरु कर दी । योग गुरु दीपक चौरसिया की हत्या 7 जनवरी 2021 को रास्ते से अपहरण कर चार अपराधियो ने हत्या कर शव को बेगूसराय बिहार नदी में फेंक दिया था हत्या के बाद से ही अपराधी फरार चलने के कारण आज पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के कर कुर्की जप्ती की कार्यवाही की है । कुर्की के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दरभंगा के एसएसपी बाबू राम खुद मौजूद थे । कुर्की जप्ती की कार्यवाही दरभंगा के फ़ेकला थाना क्षेत्र के अंदामा गांव में की गई ।
मौके पर मौजूद दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने बताया कि दीपक चौरसिया की हत्या करीब एक महीने पहले चार अपराधियो ने मिलकर की जिसमे एक अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के है बाकी तीन दरभंगा के आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है इसके खिलाफ आज अदालत के आदेश के बाद हत्या के मुख्य आरोपी चिंटू के घर की कुर्की जप्ती की गई है ।