अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-
तीन अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार !
भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जब दो अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया,भागलपुर के एसएसपी निताशा गुड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि 5 नवंबर 2020 को अकबरनगर थाना क्षेत्र के सुशांत कुमार शिवम की 25 लाख रुपया लूट कर अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद मामले के उद्भेदन को लेकर सहायक नगर पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था, एसआईटी की टीम ने लूट और हत्या कांड में शामिल मुख्य सरगना कुख्यात अपराधी दारा मियां और उसके सहयोगी लाल उर्फ आशीष को एक देशी पिस्टल 17 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार दोनों अपराधी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है, और दोनों अपराधियों के खिलाफ कई थानों में लूट हत्या रंगदारी आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं, इस हत्याकांड में इससे पूर्व भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं सीनियर एसपी ने दूसरे मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि बब्बरगंज थाना क्षेत्र के मोहदीनगर में 13 जनवरी की सुबह पंकज कुमार चौधरी की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में मृतक की मां सकिचन चौधरी के बयान पर शुभम सोनार के खिलाफ आपसी रंजिश में हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया गया था, बब्बरगंज थाना पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त शुभम सोनार उर्फ छेदी को गिरफ्तार किया है ,साथ ही कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है, दोनों मामलों के उद्भेदन में वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया गया, वहीं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नेसार अहमद शाह, अकबरनगर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार पासवान, जोगसर थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी, शाहकुंड थाना प्रभारी विश्व बंधु, बाथ थाना प्रभारी मनीष कुमार, बब्बरगंज थाना प्रभारी पवन कुमार और कौशल कुमार भारती के सहयोग से मामले का उद्भेदन किया गया।