बेगूसराय में व्यवसाई संघ ने किया प्रदर्शन , पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

बेगूसराय में बढ़ते अपराध के खिलाफ व्यवसायियों ने शहर के मुख्य बाजार को जाम कर दिया है। दरअसल नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित पॉपुलर हार्डवेयर दुकान में कल देर शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान में फायरिंग कर दुकान मालिक कमल किशोर और एक कर्मचारी को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस घटना से व्यवसायियों में काफी आक्रोश है । घटना से नाराज व्यवसायियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना स्थल नौरंगा पुल के निकट जाम कर दिया है। व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से व्यवसायियों को सुरक्षा देने बढ़ते अपराध पर रोक लगाने और दुकानदार को गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बदमाशों के द्वारा लगातार व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है। फायरिंग की घटना से नाराज हार्डवेयर दुकान के आसपास दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान को भी बंद रखा ।

Leave a Comment

और पढ़ें