Search
Close this search box.

मध्य विद्यालय शोकहारा में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नीरज कुमार की रिपोर्ट!

बरौनी

तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत शोकहारा एक
राजकीयकृत मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका उषा देवी को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई दी गई।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राम पदारथ पासवान एवं मंच संचालन मोहम्मद मोबीन अख्तर ने किया।वहीं विद्यालय प्राचार्य रंजीत कुमार शर्मा ने अतिथियों स्वागत एवं सेवानिवृत शिक्षका को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया।साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में सेवानिवृत शिक्षका को अपने कर्तव्यों के प्रति जवाबदेह,शिक्षा के प्रति समर्पित,सरल व्यक्तित्व का धनी बताया।उनसे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों काफी कुछ सीखा है।साथ ही उन्होंने कहा नौकरी की प्रक्रिया में सेवानिवृत होना भी एक अनिवार्य प्रक्रिया है।खुशी की बात है कि उन्होंने अपने कार्यकाल को निर्विवाद पूरा किया।मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षासेवा से बढ़कर संसार में कोई सेवा नहीं है और इसी गुणात्मक सेवा की बदौलत इस विद्यालय के छात्र छात्राएं आज राष्ट्र के विभिन्न प्रान्तों में विभिन्न उच्च पदों पर अपना योगदान दे रहे हैं।मौके पर तेघड़ा बीआरपी राजन कुमार साह,जय शंकर प्रसाद, वेद प्रकाश,नवीन कुमार,मोहम्मद जावेद इकबाल,मो मंसूर आलम, सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक राय मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें