अरविंद कुमार की रिपोर्ट :
पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बनाते 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो चोरी की बाइक और 3 मोबाइल बरामद किए हैं.
मोतीहारी पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सीएसपी संचालक बैंक से 1.25 लाख रुपये निकाल कर अपने केंद्र पर स्कूटी से लौट रहा था. जिसको लुटने के इरादे से अपराधी मधुबनी घाट में इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने छापा मारकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. जबकि, 2 अन्य मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपराधियों ने पूछताछ में कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
नक्सली संगठन से जुड़ा है एक अपराधी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बनाते गिरफ्तार अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर के साहेबगंज का रहने वाला साहेब सहनी है. जो नक्सली संगठन से भी जुड़ा हुआ है. साहेब सहनी हत्या और बैंक लूट समेत कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं. एसपी के अनुसार गिरफ्तार 2 अन्य अपराधियों में पिपराकोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला रामपुकार सहनी और संतोष कुमार सहनी है.