अरविन्द कुमार की रिपोर्ट !
भागलपुर एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने आयी गर्भवती महिला एसएसपी कार्यालय परिसर में दर्द के मारे गिर गयी,बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना पुरैनी की महिला जमीनी विवाद संबंधित एक पड़ोसी से विवाद चल रहा था उक्त विवाद क्रम में पड़ोसी ने उक्त गर्भवती महिला को पेट में मार दिया था जिसको लेकर पीड़िता जगदीशपुर थाना गयी थी लेकिन जगदीशपुर थाना पुलिस ने महिला को फटकार लगाकर भगा दिया,वहीं न्याय को लेकर उक्त महिला अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुँची थी लेकिन लेटलतीफी के कारण महिला को अचानक पेट में दर्द होने लगा तो दर्द मारे महिला कराहने लगी और जमीन पर गिर गयी,जहां एसएसपी कार्यालय में मौजूद पुलिस की सहयोग से परिजनों के साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,सवाल उठता है कि आखिर पुलिस से आम लोग न्याय का आस कहां और कब रखेगें।वहीं पीडिता के परिजनों ने पुलिस और पड़ोस पर कई गंभीर आरोप भी लगायेहैं।