रागिनी शर्मा की रिपोर्ट !
मोटरसाइकिल के साथ पांच गिरफ्तार!
सिटी डीएसपी की अध्यक्षता में की गई टीम गठित!
वाहन चोर गिरोह में हड़कंप,गया शहर में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के कोतवाली थाना में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी कि घटनाओं पर लगाम लगाने के उदेश्य से सिटी डीएसपी के नेतृत्व में कोतवाली थानाध्यक्ष एवं कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा चोरी गई मोटरसाईकिलों की बरामदगी हेतू लगातार छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में रविवार की देर रात पुलिस को सुचना मिली कि पंचायती अखाडा क्षेत्र के कुछ लड़के शहरी क्षेत्रों मोटरसाइकिल चोरी कर गामीण क्षेत्रों में कम दाम पर बेच देते है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किरानी घाट पुल के पास छापेमारी कर तीन लड़कों को हिरासत में लिया, जिनसे पुछताछ के क्रम में उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की पांच मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस दौरान दो अन्य अपराधियों को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि कोतवाली, सिविल लाईन, विष्णुपद एवं शहर के अन्य थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर देहात क्षेत्र में बेच देते हैं। सिटी एसपी श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाडा निवासी मो मुश्ताक के पुत्र मो मुदस्सीर, कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाडा मस्जिद गली निवासी मो राशिद आलम का पुत्र मो आफताब, कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाडा तूतवाडी रोड निवासी मो जमालुद्दीन का पुत्र शाह हुसैन उर्फ बाबा, चंदौती थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मो गयासुद्दीन का पुत्र मो तबरेज एवं चंदौती थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मो खाजे का पुत्र मो रागिब आलम शामिल है।