जिस दिन लोग अग्निपथ कों समझ जायेंगे, सराहना करेंगे- विजय सिन्हा

SHARE:

ऋषिकेश की रिपोर्ट :-

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा नालंदा के नव बिहार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के क्रम में बिहार शरीफ सर्किट हाउस पहुँचे।जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का भव्य स्वागत किया।वही मीडिया से मुखातिब होते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अग्निपथ योजना पर गोलमटोल स्वर में जवाब देते हुए कहा की जिस दिन लोगो इस योजना के बारे में सही तरीके से जान जायेगे उस दिन इस अग्निपथ योजना को सराहेगे।यहां के बच्चे इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे तो हमको लगता है कि इस तरह की इस तरह का वातावरण जिन लोगो के माध्यम से बनाया जा रहा है वह वातावरण कतई उचित नही है।अगर छात्रो को इस योजना के बारे में किसी तरह की आपत्ति लगता है तो वह अपना सुझाव दे।इस तरह के कानून व्यवस्था को हाथ मे लेना और सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुचाना कही से जायज नही है छात्रो अपना सुझाव दे ताकि इस पर पहल की जा सके।

बाइट।विजय कुमार सिन्हा विधानसभा अध्यक्ष

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें