बिहटा स्टेशन पर भारी उपद्रव, आगजनी!

SHARE:

अमित कुमार की रिपोर्ट :-

अग्नीपथ योजना के विरोध मे विहटा स्टेशन जाम , आगजनी युवाओं ने आगजनी कर सड़क को भी किया जाम

केंद्र सरकार के सेना में नई बहाली अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश और प्रदेश के कई जिलों में छात्र एवं युवाओं के तरफ से विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी देखने को मिला इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा में भी इसका असर देखने को मिला जहां सेना की तैयारी कर रहे छात्राओं एवं युवाओं ने बिहटा -औरंगाबाद मुख्य मार्ग के बिहटा आरओबी और बाजार मार्ग पर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर आगजनी कर घंटो यातायात को बाधित करते हुए प्रदर्शन किया।इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित छात्रों ने मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर सरकार इस योजना को वापस नही लेगी तो हमलोग इस और बड़ा आंदोलन करेगे यहाँ तक यातायात सहित रेल मार्ग को भी बाधित करेंगे।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को काफी समझाने के बाद तकरीबन एक घंटे के यातायात जाम होने पर छात्रों ने सड़क जाम हटाया और यातायात रूप से चालू किया गया।
वही प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से आशुतोष एवं राहुल कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के विरोध में हम सभी लोगों ने सड़क जाम किया है हमारी सरकार से मांग है कि जो सेना में पूर्व से बहाली हो रही थी उसी के तहत लिया जाए साथ ही जो लोग फिजिकल एवं अनेक जाम दे चुके हैं उन्हें भी पुराने प्रक्रिया से बाहर ही ली जाए अगर सरकार हमारी बातें मानती है तो ठीक है अगर नहीं मानती है तो इससे आगे बढ़ा आंदोलन किया जाएगा। पिछले दो सालों में कोरोना के कारण सेना की बहाली प्रक्रिया रुकी हुई है यहां तक कि जो लोग तैयारी कर रहे हैं उनका उम्र भी खत्म हो रहा है अब केंद्र सरकार इस नए नीति के तहत भर्ती लेनी है लेकिन यह कहीं से भी जायज नहीं है इसलिए केंद्र सरकार को यह योजना वापस लेना ही होगा।वही घटना की पुष्टि करते हुए थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के सेना में नए बहाली प्रक्रिया के विरोध में सेना की तैयारी कर रहे छात्रों के द्वारा लगभग एक घंटे तक आगजनी कर सड़क जाम कर छात्र प्रदर्शन किया थे .स्थानीय जनप्रतिनिधियों एव पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद यातायात को सुचारू कराया गया। वही अग्निपथ योजना को बर्खास्त करने को लेकर सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर मेंन लाइन पर सीमांचल एक्सप्रेस को रोक उग्र युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम कर सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं।

बाइट.1-आशुतोष कुमार, स्थानीय छात्र।
बाइट.2- राहुल कुमार, स्थानीय छात्र।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें