गया में बख्तियारपुर पैसेंजर ट्रेन कों किया आग के हवाले

SHARE:

गया अग्नीपथ योजना के विरोध में आक्रोशित युवाओं ने गया क्युल रेल खंड पर पैमार स्टेशन के समीप खड़ी बख्तियारपुर पैसेंजर ट्रेन में पहले तो तोड़फोड़ की फिर के कोच आग के हवाले कर दिया । कई बोगी धू धू कर जल कर जल गई जल गई । रेल कर्मचारी रेल कर्मचारी कुछ करते इससे पहले ही कई बोगी धू-धू कर पूरी तरह जल गई । पैमार स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी पोवाईन्ट में देवनंदन ने बताया कि ये ट्रेन क्युल से गया के लिए जा रही थी लाइन नही मिलने के कारण स्टेशन पर खड़ी थी ।उसी दौरान दूसरी ट्रैक पर गाड़ी पर सवार लोग आग लगाकर व्हॉट बने ।
बाईट देवनंदन रेल कर्मचारी

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें