रिपोर्ट:- निलांबुज कुमार झा
कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया गया भागलपुर समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय अनशन व धरना प्रदर्शन
एंकर…भागलपुर, समाहरणालय गेट के समक्ष कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक दिवसीय अनशन सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका नेतृत्व कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने किया। यह अनशन ईडी के द्वारा राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही पूछताछ के विरोध में किया गया है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के द्वारा आवाज उठाई जा रही थी इस को दबाने के लिए झूठे मामले में ईडी के द्वारा परेशान किया जा रहा है। जो कहीं से भी उचित नहीं है और इसका विरोध कांग्रेस पार्टी करती है। जिसको लेकर आज अनशन का कार्यक्रम किया जा रहा है । धरना के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।




