(आरा से रिपोर्ट अख्तर शफी निक्की)
आरा में अग्नीपथ योजना के विरोध में जाप ने फूंका रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला।
केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई सेना भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना का विरोध पूरे देश में चल रहा है इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी भोजपुर के छात्र और युवा इकाई द्वारा अग्नीपथ योजना के विरोध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला जेपी स्मारक के समक्ष फूंका गया, पुतला दहन से पूर्व एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव तथा छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने किया।
पुतला दहन को संबोधित करते हुए अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि अग्नीपथ स्कीम युवा विरोधी स्कीम है इसको सरकार तुरंत वापस ले अन्यथा अब देश के सारे युवा सड़क पर उतरने पर मजबूर हो जाएंगे।
पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि सरकार युवाओं के प्रति नकारात्मक रवैया अपना रही है,युवा चाहते हैं कि देश की सेवा पूर्ण तरीके से करें लेकिन सरकार उन्हें 4 वर्ष में ही घर भेजना चाहती है, ऐसे कानून को जन अधिकार पार्टी विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि अग्नीपथ योजना को तत्काल वापस लिया जाए।
बड़हरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रघुपति यादव ने कहा कि हमारे नौजवान सुबह तीन बजे जगकर लगातार मेहनत करते हैं और सरकार के द्वारा उनके सपने पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है, जो पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के कमलेश तिवारी, प्रदेश के नेता डॉक्टर बबन यादव, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, रघुपति यादव,अजय यादव, पुतुल यादव सहित दर्जनों नेता मौजुद थे।




