रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जाप कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया!

SHARE:


प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में अग्नीपथ स्कीम का विरोध सैनिक अभ्यर्थियों के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा भी किया जा रहा है। बेगूसराय में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला जलाकर अग्निपथ स्कीम का विरोध किया है। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इस अग्निपथ स्कीम को वापस नहीं लिया तो आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जुमले बाजो की सरकार है। नौकरी का वादा किया था लेकिन अब अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में 4 साल की नौकरी दे रही है जो बच्चों के साथ खिलवाड़ है। सरकार जल्द से जल्द अग्निपथ स्कीम को वापस ले और छात्रों को सेना में स्थाई नौकरी दे नहीं तो इसका विरोध लगातार जारी रहेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताते चलें कि बेगूसराय में आज तीसरे दिन भी लगातार अग्निपथ स्कीम का विरोध किया जा रहा है और जगह-जगह सड़क और रेल को जाम कर हंगामा किया जा रहा है।
बाईट- संजय कुमार, जिला अध्यक्ष जाप
बाईट- प्रभात कुमार, जाप नेता

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें