अग्निपथ पर नालंदा में भी मचा घमासान, युवाओं का उपद्रव!

SHARE:

ऋषिकेश की रिपोर्ट :-

सेना में संविदा पर भर्ती के लिए केंद्र सरकार और सेना के अग्निपथ योजना का गुरुवार बिंद प्रखंड के बिंद में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ । फोरलेन चौक पर दर्जनों अभ्यार्थियों ने सड़क जामकर इसका विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान दो घंटे तक सड़क पर चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर बिंद पुलिस, बीडीओ, सीओ व मुखिया ने अभ्यार्थियों को समझ-बुझाकर जाम से हटाया । जानकारी के मुताबिक, ये अभ्यार्थी सेना में संविदा के आधार पर होने वाली भर्ती का विरोध कर रहे थ। इस योजना के तहत केवल चार वर्ष की अवधि के लिए नौकरी दी जानी है । सेना में शामिल होकर देश सेवा की जज्बा रखने वाले युवकों ने 2 साल से सेना में भर्ती नहीं होने का विरोध दर्ज कराया ।

बाइट।आक्रोशित अभ्यर्थी

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें