दिग्गज भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को बताया!

SHARE:

REPORT–Arvind Kumar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक तरफ जहाँ ED के द्वारा पूछ ताछ की कार्यवाई चल रही है जिससे कांग्रेस नेता सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं । तो वही दूसरी ओर बीजेपी को एक मजबूत मुद्दा हाथ लग गया है इस लिये इस मौके को न गवाते हुए बीजेपी नेता अब जनता के बीच जाकर मंचों से कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी को जमकर कोष रहे हैं ।

आपको बतादे की मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल पुरे होने पर पार्टी द्वारा पुरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
इसी को लेकर मोतीहारी सांसद राधामोहन सिंह के नेतृत्व में मोतिहारीं में भी 8 साल बेमिशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
गांधी मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री शहनवाज हुसैन , सम्राट चौधरी , नितिन नविन , सहित मंत्री प्रमोद कुमार मंच पर उपस्थित थे । सभी नेताओ का पार्टी के तरफ से जमकर स्वागत किया गया । वही इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जनता भी पहची थी ।

पहले तो सभी नेताओ ने केंद्र सरकार प्रायोजित सभी कार्यो को गिनाया । फिर बारी बारी से सभी नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और भड़ास निकाला ।

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नविन ने तो यहाँ तक कह दिया कि जिस तरह लालू जी सजा काट रहे है वो दिन दूर नहीं की राहुल गांधी को भी जेल जाना पड़े ।
तो वही शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गांधी टाइटल रखने से कोई महात्मा गांधी नहीं हो जाता बल्की राहुल व गांधी परिवर को सुधरना होगा ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें