रायफल से खुलेआम हर्ष फायरिंग, विडियो वायरल, जाँच में जुटी पुलिस

SHARE:

Report :- Rishikesh Kumar

खुलेआम शादी समारोह के मौक़े पर राइफल से फायरिंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल, विडियो वायरल होने के बाद जाँच मे जुटी पुलिस।

एंकर–नालंदा में इन दिनों तमंचे पर डिस्को के साथ कई जगह से वीडियो वायरल हुआ था मगर आज एक विडियो वायरल हो रहा जो बारात जाने से पहले गाँव के लोग खुलेआम राइफल से फायरिंग कर रहे है, यह विडियो जिला के सरमेरा थाना इलाके धर्मपुर गाँव का बताया जा रहा है, गाँव के कैलू पासवान के बेटे की शादी मई महीने मे थी, बेटे के शादी की खुशी मे यह फायरिंग किया जा रहा है, राइफल से फायरिंग कर रहे ब्यक्ति का नाम जनार्दन पासवान बताया जा रहा है, वीडियो आज वायरल होने के बाद पुलिस जाँच मे जुट गई है, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया की मामले को संज्ञान मे ले लिया गया है स्थानीय थाना को विडियो की जाँच करने का आदेश दे दिया गया है, जाँच के बाद करवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें