फडणवीस ने किया चमत्कार, राज्यसभा चुनाव में शिवसेना की हार पर बोले पवार!

SHARE:

Report- Anmol kumar

भाजपा से चुनाव आयोग पर बनाया दबाव: राउत

: महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव के नतीजों को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चमत्कार बताया है। उन्होंने कहा कि चमत्कार इसलिए हुआ, क्योंकि भाजपा के देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। पवार ने कहा कि इससे सरकार की स्थिरता (महा विकास अघाड़ी) प्रभावित नहीं होगी। शरद पवार ने कहा कि इन नतीजों से मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी को कोटा के अनुसार वोट मिला है, सिवाय (एनसीपी के) प्रफुल पटेल को जिन्हें अतिरिक्त वोट मिला है। वह वोट एमवीए से नहीं है, यह दूसरी तरफ से आया है।

वहीं, महाराष्ट्र से शिवसेना के संजय पवार के राज्यसभा चुनाव हारने और भाजपा के धनंजय महाडिक के विजयी होने के बाद पार्टी नेता संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिवसेना का एक वोट अयोग्य घोषित कराने के लिए निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाया। राउत ने कहा कि भाजपा की जीत उतनी बड़ी नहीं है जितना बताया जा रहा है।
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार ने पहली प्राथमिकता वाले अधिक मत प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भाजपा के प्रत्याशी ने विजय हासिल की है। पहली प्राथमिकता वाले 33 मत पवार को मिले हैं। महाडिक को पहली प्राथमिकता वाले 27 वोट प्राप्त हुए हैं। वह दूसरी प्राथमिकता वाले वोट के आधार पर जीते हैं।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें