आरा से रिपोर्ट अख्तर शफी निक्की
*नेहरू युवा केन्द्र अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना भोजपुर,बिहार के द्वारा गंगा दशहरा के अवसर महुली गंगा घाट बड़हरा में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया *इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के कृषि मंत्री माननीय अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भोजपुर जिले के कृषि अधिकारी विजय कुमार सिंह एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय कृषि विज्ञानिक प्रवीण कुमार द्विवेदी और नारागदा पंचायत की मुखिया नीता देवी* के साथ कई गणमान्य लोग और गंगा ग्राम के मुखिया एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आदि अनादि काल से हमारे भारत के विशाल भूखंड पर अपने अविरल और निर्मल धारा से इस देश की सभ्यता और संस्कृति से जोड़ने का कार्य कर रही हैं हम गंगा द्वापर ,त्रेता और कलयुग में भी अपने उसी रूप से छल छल बहने के लिए वचनबद्ध है लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से मानव जाति अपने सुख और सुविधाओं के लिए नदियों को प्रदूषित करने पर लगा है उसमें गंगा के अस्तित्व पर भी खतरा आ चुका है गंगा मां सागर के वंशजों से लेकर भारत के प्रत्येक लोगों को अपने पुण्य से वरदान प्रताप करती है आज हमारा कर्तव्य और फर्ज है कि हम अपने देश की नदियों को किसी प्रकार सुरक्षित और स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें वही इस कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी ने कहा कि गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित यह गंगा आरती लोगों के बीच में एक संदेश का माध्यम है जो लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करने के लिए अग्रसर है मां गंगा हमारी आस्था के केंद्र हमेशा से रही है और आगे भी रहेगी लेकिन प्रदूषण मुक्त करने की जिम्मेवारी भी हमारी है आज भारत सरकार के कई ऐसे कार्यक्रम गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए चल रहे हैं जिसमें आम जनमानस की भी सहभागिता जरूरी है। केंद्र के वरीय कृषि विज्ञानिक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने कहा कि गंगा इस धारा की अमृत के समान है जो हमेशा हमें पालने का कार्य कर रही हैं ।कार्यक्रम में गंगाग्राम के युवा ,गंगा दूत के साथ साथ अन्य लोगों की सहभागिता रही । को सफल बनाने में चंदन कुमार सिंह मनीष कुमार सिंह राहुल कुमार सिंह कुंदन कुमार सिंह अनंत कुमार शर्मा राहुल कुमार विशाल कुमार यादव शर्मा ऋषि कुमार सिंह आशीष कुमार सिंह विकी कुमार सिंह इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही