ज्ञानवापी में सर्वे का आदेश देने वाले जज को जान से मारने की धमकी

SHARE:

अनमोल कुमार :-

धमकी पत्र भेजने वाले ने अपना नाम अहमद सिद्दी बताया

: ज्ञानवापी में सर्वे कराने का आदेश देने वाले जिला सत्र न्यायालय के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर को इस्लामिक आगाज मूवमेंट दिल्ली के पते से जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इसकी इसकी जानकारी जज ने अपर मुख्य सचिव गृह और डीपीजी को दी है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे को जांच सौंपी है। बता दें कि सर्वे के दौरान शिवलिंग की आकृति मिलने पर वुजूखाने को सील कर दिया गया था। धमकी मिलने के बाद जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। धमकी भरा यह पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है। पत्र पर के. 16/19 बहादुर शाह जफर मार्ग नई दिल्ली का पता अंकित है। पत्र भेजने वाले का नाम कासिम अहमद सिद्दीकी लिखा है। उसने खुद को इस्लामिक आगाज मूवमेंट का अध्यक्ष बताया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन को संबोधित पत्र हाथ से हिंदी में लिखा है। उधर, धमकी भरा पत्र मिलने की जानकारी पर प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। छानबीन के लिए पत्र पुलिस ने ले लिया है। साथ ही दिल्ली की एजेंसियों से संपर्क कर जांच शुरू कर दी गई है।

लखनऊ में मां को भी सुरक्षा
धमकी मिलने के बाद जज और उनकी मां की सुरक्षा में नौ पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। गनर और आवास पर गारद लगाये गये हैं। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जज के आवास पर तीन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो गनर मुहैया कराये गये हैं। उधर लखनऊ स्थित आवास पर जज की मां को भी सुरक्षा प्रदान की गई है। लखनऊ कमिश्नरेट से दो पुलिसकर्मी गारद के रूप में और दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी गनर के रूप में लगाई गई है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें