हजारीबाग:- सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, सड़क जाम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद!

बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत शिवपुर गडलाही मोड़ के पास जीटी रोड पर मंगलवार संध्या समय एक बाइक को एक कंटेनर ट्रक (संख्या यूपी 21 बीएन 5430) ने पीछे से धक्का मारा। जिसमें बाइक पर सवार बरकट्ठा गायपहाड़ी निवासी दर्शन कुम्हार का 55 वर्षीय पुत्र हीरालाल पंडित की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि हीरालाल पंडित दवा खरीदने के लिए बरही बाजार आया था। दवा लेकर वह अपनी बाइक से अकेला वापस घर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। इधर हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने संध्या करीब 4 बजे सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने बाद बरही सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक मुआवजा की मांग व घटनास्थल पर बरकट्ठा के विधायक अमित यादव के आने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके कारण समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम लगा है। करीब 1 घंटे से अधिक समय से सड़क जाम है। छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें