शकील की रिपोर्ट
पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गन्ना क्रेशर चलाने के आरोप में कुल 31 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ईँख पदाधिकारी राम सिंह के द्वारा इन गन्ना किसानों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए नौरंगिया थाना में आवेदन दिया गया था। ईँख पदाधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार थाना क्षेत्र में चल रहे पावर क्रेशर बिना किसी अनुज्ञप्ति के चल रहे हैं तथा सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही पावर क्रेशर के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है । ईँख पदाधिकारी ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि पावर क्रेशर चलाने वाले लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। जो बिहार (आपूर्ति एवं खरीद का विनियम) अधिनियम 1981 की धाराओं का सरासर उल्लंघन है। वे सभी लोग चिन्हित किए जा चुके हैं। उनकी सूची आवेदन के साथ संलग्न है।इस संबंध में पूछे जाने पर नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि ईँख पदाधिकारी के द्वारा दिए गए आवेदन तथा सूची के आधार पर पावर क्रेशर चलाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कांड संख्या 74/21 अंकित किया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।