धीरज शर्मा की रिपोर्ट
चुनाव का परिणाम आने के बाद हारे हुए प्रत्याशी ने जमकर उत्पात मचाते हुए दर्जनों लोगों की पिटाई किया साथ ही तोड़फोड़ भी किया है जिसमे की करीब आधा दर्जन लोग की हालत नाजुक बनी हुई है सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंच कर पुलिस कैम्प कर रही है घटना के बाबत बताया जा रहा है कि नाथनगर प्रखंड के पंचायत चुनाव का परिणाम आने के बाद नाथनगर प्रखंड के रामपुर खुर्द पंचायत के मुसहरी टोला से मुखिया पद पर गोपी मांझी उर्फ मुकेश मांझी चुनाव हार गए जिसके बाद मुसहरी टोला स्थित मंडल टोला में जाकर मुखिया उमीदवार अपने समर्थक के साथ मिलकर करीब एक दर्जन लोगों के साथ मारपीट किये और कई घर मे तोड़फोड़ कर दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया घर के बाहर में खड़ी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमे की तीन लोगों की हालत नाजुक बनीं हुई है और कई लोगो को आंशिक रूप से चोट लगी है घटना के बाद दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है बताया जा रहा है कि आरोपी के तरफ से भी तीन लोग जख्मी हुए है वहीं पीड़ित पक्ष के तरफ से दिनेश मंडल ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस पहुंची तो आरोपी पर करवाई के बजाय पीड़ित लोगों पर ही पुलिस लाठियां भांज दिया वहीं मौके पर मधुसूदनपुर थाना पुलिस और नवनिर्वाचित मुखिया और सरपंच दोनो पक्षों के बीच सुलह कराने की भी कोशिश कर रहे है।