ऋषिकेश की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर नशामुक्त बिहार बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । जहां एक ओर स्कूली बच्चों का प्रभात रैली निकाली जा रही है । वहीं सरकारी कर्मियों से नशा न करने की शपथ पत्र लिया जा रहा है । इसी कड़ी में आज बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर के शहीद हरदेव भवन के सभागार में डीएम एसपी समेत सभी कर्मियों ने जीवन न शराब पीने न किसी को पीने का शपथ लिया । इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए जिले भर में जहां दीवालों पर पेंटिग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । वहीं गांव गांव में जीविका महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाया जा रहा है । हमलोग सभी मिलकर पूरे जिले को नशामुक्त बनाने में सहयोग करना है ।