रंजीत कुमार की रिपोर्ट :
लालू यादव की तबीयत खराब है. डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद की 75 फीसदी किडनी खराब है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर लगातार प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है. इस बीज आज पटना के शीतला मंदिर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू के स्वास्थ्य लाभ को लेकर हवन पूजन किया है. इस मौके पर आरजेडी नेता उमेश यादव ने कहा कि लालू हमारे ही नहीं बल्कि सभी गरीब और गुरबों के नेता है. आज उनकी तबीयत बहुत नाजुक बनी हुई है. आज हम लोग ने शितला मंदिर में हवन किया. लालू जी का इस मंदिर से खासा लगाव है. इस मंदिर के परिसर का निर्माण उन्होंने ने करवाया था. इस मंदिर में जो भी आता है. वो खाली नहीं जाता है. उम्मीद है कि लालू जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।